बरेली। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने आईटीआई के सम्प्रति अनुदेशक कारपेंटर टैªड को चार हजार रुपया की रिश्वत लेते हुए रंगें हाथों पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आईटीआई के कार पेंटर टैªड के अनुदेश श्री कृष्ण कुमार गुप्ता के खिलाफ बरेली के थाना किला के मौहल्ला स्वाले नगर निवासी यतेन्द्र पाल ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत देते कहा कि उसने आईटीआई कार पेंटर का प्रशिक्षण प्राप्त किया है और इसी क्रम में शासन की योजना के तहत उसे एक टेबलेट मिलना था जिसे देने के बदले में अनुदेशक श्री कृष्ण कुमार गुप्ता चार हजार रुपया की मांग कर रहा था न देने पर उसे योजना से वंचित कर देने की बात कह रहा था जिससे परेशान होकर वह भ्रष्टाचार निवारण संगठन से मदद लेने पहुंच गया।
बताते हैं कि शिकायत मिलने के बाद संगठन के सीओ के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और शिकायतकर्ता को चार हजार रुपया देकर भेजा गया। बताते है कि यतेन्द्र ने श्री गुप्ता को आईटीआई के कक्ष संख्या दो में जैसे ही रिश्वत के रुपया दिए तभी टीम ने रिश्वतखोर कर्मी को रंगें हाथों दबोच लिया और कोतवाली सदर ले आई और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया। अब कोतवाली पुलिस ने रिश्वतखोर को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।