बदायूं जनपद के थाना उघैती क्षेत्र में शनिवार की सुबह ट्रैक्टर ट्राली और बोलेरो कर में टक्कर हो जाने के परिणाम स्वरुप कर चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बिल्सी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव मदारपुर निवासी अवनेश पुत्र रामवीर अपनी पत्नी के नाना के अंतिम संस्कार में परिवार के साथ शामिल होने गया था और वहां से लौट रहा था कि उघैती थाना क्षेत्र के गांव शरह बघौली के समीप कोहरे के कारण उसकी कार ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में अवनेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार सवार उसकी पत्नी व बच्चों एवं अन्य परिजन घायल हो गये।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे घायलों को निकाल कर बिल्सी अस्पताल इलाज को भेजा। पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। उसकी मौत से परिवार कोहराम मचा हुआ है।