उझानी, (बदायूं)। नगर के बाइपास पर लगे दिशा संकेत बोर्ड का खम्बा गलने के काारण भारी भरकम बोर्ड पोल लगातार झुकता जा रहा है जिससे कभी भी कोई हादसा सामने आ सकता है। दिशा संकेत बोर्ड लगवाने वाले जिम्मेदार गिरताऊ बोर्ड को हटा कर नया खम्बा लगवाने के बजाय हादसे के इंतजार में बैठे हुए है।
बरेली-मथुरा हाइवे पर उझानी नगर के बरी बाइपास पर बिल्सी मोड़ पर लगे भारी भरकम दिशा संकेत बोर्ड के खम्बा गलने लगा है जिससे बोर्ड लगातार एक ओर झुकता जा रहा है। बताते हैं कि अगर बोर्ड का झुकना जारी रहा तो बाइपास पर बड़ा हादसा देखने को मिल सकता है। यहां बता दें कि बरी बाइपास पर दूर दराज जिलों की यात्रा करने एवं जिले बिल्सी समेत अन्य नगरों में जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री और नागरिक एकत्र होते है साथ ही 24 घंटे छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है ऐसी स्थिति में अगर दिशा संकेत बोर्ड के सही न होने पर अचानक गिरने का खतरा बना हुआ है और ऐसा हुआ तो बड़ा हादसा सामने आ सकता है।
बाइपास पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि दिशा संकेत बोर्ड का लगातार झुकना जिम्मेदार अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन की लाहपरवाही को दर्शाता है वही नागरिकों का कहना हैं कि वह कई बार बाइपास पर आने वाले अधिकारियो और पालिका कर्मियों को गिरते दिशा संकेत बोर्ड के बारे में अवगत करा चुके हैं फिर भी कोई भी सुनने को तैयार नही है।