उझानीजनपद बदायूं

कांबड़ यात्रा में बाधक बन सका हैं मंडी तिराहा हाइवे पर लगने वाला जाम, मौके से पुलिस रहती हैं नदारद

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। मंगलवार से सावन का पवित्र माह शुभारंभ हो गया है जिसके चलतेे काबंड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी लेकिन मंडी तिराहा बाइपास हाइवे पर दोपहर तक लगने वाला जाम काबंड़ यात्रा में बाधा उत्पन्न कर सकता है जिससे शिव भक्त कावरियों के साथ यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं। बाइपास हाइवे पर मंगलवार को लगे जाम के चलते बसों व अन्य वाहनों मंे सवार यात्री गर्मी के कारण बेहद परेशान नजर आ रहे थे। जाम खुलवाने के लिए पुलिस या यातायात का कोई भी कर्मचारी मौके पर मौजूद नही था।ं

इन दिनों नवीन गल्ला मंडी परिसर में मक्का की आवक भारी मात्रा में आ रही है जिसके चलते टैªक्टर ट्रालियों के चालकों और किसानों में मक्का की तौल कराने को लेकर होड़ रहती है जिससे मंडी तिराहा बाइपास हाइवे पर दोपहर तक जाम की स्थिति बनी रहती है। बरेली मथुरा राजमार्ग होने के कारण यहां से मथुरा, आगरा, जयपुर समेत अन्य बड़े शहरों के लिए वाहन गुजरतें हैं जो मंडी तिराहें पर अक्सर जाम में फंस जाते हैं। जाम के कारण वाहनों मंे सवार यात्रियों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ती है। जाम को खुलवाने और सुचारू रखने के लिए मंडी तिराहा हाइवे पर न तो यातायात पुलिस का और न ही पुलिस का कर्मी नजर आता है जिससे जाम बढ़ता ही चला जाता है।

नागरिकों का कहना हैं कि मंडी प्रशासन को जाम के झाम से बचाने के लिए टैªक्टरों और ट्रालियों को रोक-रोक कर छोड़ना चाहिए ताकि हाइवे पर यात्रा कर रहे यात्रियों विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों को परेशानियों से बचाया जा सके। यहां बता दें कि मंडी तिराहा हाइवे से ही कछला गंगा तट का सफर शुरू होता है। सावन शुरू हो गए और अब कांबड़ यात्रा भी शुरू हो रही है ऐसी स्थिति में अगर जाम लगातार लगता रहा तब शिव भक्त कांवरियों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!