अपराधउझानीजनपद बदायूं

उझानी में गल्ला आढ़ती का 6 लाख से भरा बैग ले उड़ा उच्चका, जांच में जुटी पुलिस

उझानी(बदायूं)। नगर की नवीन गल्ला मंडी परिसर में एक गल्ला आढ़ती का छह लाख रुपयों से भरा बैग मौका देख कर उच्चका ले उड़ा। रुपयों से भरा बैग चोरी होने पर आढ़ती के होश उड़ गए और उसने शोर मचा कर आढ़तियों को एकत्र कर लिया। चोरी की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आढ़ती से जानकारी ली और जांच शुरू कर दी है।

बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी निवासी अरविन्द कुमार नवीन गल्ला मंडी में आढ़त चलता है। इन दिनों मक्का की फसल की वह खरीद फरोख्त कर रहा था। अरविन्द ने पुलिस को बताया कि शाम लगभग छह बजे के करीब उसने दुकान की लगभग छह लाख रुपया से अधिक की रोकड़ एक बैग में घर ले जाने के लिए रख ली थी लेकिन इस दौरान उसकी रोकड़ में 10 हजार का अंतर आ रहा था जिस पर उसने रुपयों से भरा बैग अपने बहनोई मौहल्ला अहिरटोला निवासी हरवीर सिंह के पास रख दिया। अरविन्द ने बताया कि इस दौरान मौका देख कर कोई उच्चका बैग लेकर चंपत हो गया।

अरविन्द ने बताया कि जब उसके बहनोई की नजर बैग की ओर गई और उसे नदारद देख उन्होंनेे शोर मचाया तब उसके भी होश उड़ गए और उसने आसपास के गल्ला व्यापारियों को एकत्र कर लिया। रुपयों से भरा बैग चोरी होने की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी तब पुलिस मौके पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और आढ़ती अरविन्द से जानकारी ली। नवीन गल्ला मंडी परिसर में पहली बार हुई इतनी बड़ी रकम की चोरी की वारदात से गल्ला व्यापारियों में सनसनी फैल गई। इस मामले में जानकारी करने पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि छह लाख रुपयों से भरे बैग के चोरी होने की सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है अगर तहरीर आती है तब अभियोग पंजीकृत कर लिया जाएगा।

चार बजे के बाद से बंद मिले मंडी समिति के सीसीटीवी कैमरें
उझानी। नवीन गल्ला मंडी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को व्यापारी देखने पहुंचे तब मालूम चला कि मंडी समिति के कैमरें शाम चार बजे से बंद है जिससे उच्चकें की शिनाख्त के सारे रास्ते बंद हो गए हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!