उझानीजनपद बदायूं

अंधाधुंध बिजली कटौती से बेहाल हुए उझानी के नागरिक, विभागीय अधिकारी बोलेः ऊपर से हो रही है कटौती

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। चंद दिनों की बरसात के बाद पैदा हुई उमस भरी गर्मी ने जनमानस को बेचैन कर दिया है और रही सही कसर बिजली की अंधाधुंध कटौती ने पूरी कर दी जिससे हर आदमी पसीने से तर ब तर नजर आ रहा है। आम आदमी बिजली कटौती को लेकर विभागीय अधिकारियो को कोसता नजर आता है। नगर में हो रही अघोषित कटौती पर बिजली अधिकारी कह रहे हैं कि कटौती ऊपर से हो रही है जबकि सरकार कह रही है कि 24 घंटे बिजली नागरिकों को मुहैय्या कराई जाए।

इन दिनों पड़ रही बरसाती भीषण गर्मी के साथ उझानी क्षेत्र में हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती ने क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को बेचैन ककर दिया है। सोमवार को पूरे क्षेत्र में भीषण गर्मी का प्रकोप देखा गया। पसीने से तर ब तर नागरिकों को बिजली ही एकमात्र साहरा थी कि वह नागरिकों को गर्मी से राहत दिला पाएगी लेकिन पिछले दो दिनों से पूरे उझानी नगर समेत पूरे क्षेत्र में अंधाधुंध अघोषित बिजली कटौती ने सारे रिकार्ड तोड़ कर रख दिए है। आलम यह है कि हर दस मिनट तो कभी आधे घंटे के अंतराल से अचानक से बिजली गायब हो जाती है और दो-दो घंटे के बाद सुचारू हो पाती है।

दो दिनों से लगातार हो रही बिजली कटौती के कारण आम आदमी दिन तो जैसे तैसे काट लेता है लेकिन रात में भी उसे चैन नही मिल पाता है और वह पूरी रात उमस भरी गर्मी से परेशान रहता है। अंधाधुंध बिजली कटौती का असर नगर की पेयजलावस्था पर भी पड़ा है जिससे नागरिक खासे परेशान है और गर्मी मंे पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकतें नजर आते हैं। नागरिकों का कहना हैं कि सरकार बिजली महकमा को 24 घंटे बिजली देने के निर्देश दे रही है लेकिन विभागीय स्तर पर नागरिकों को महज छह से आठ घंटा ही बिजली की सप्लाई मिल पा रही है जो भीषण गर्मी में ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। नागरिकों ने प्रदेेश की योगी सरकार से तत्काल प्रभाव से बिजली की सप्लाई सुचारू कराने की मांग की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!