उझानीजनपद बदायूं

अज्ञात वाहन ने रौंदा बाइक सवार युवक, गंभीर हालत में मेडीकल कालेज में भर्ती

उझानी(बदायूं)। बरेली मथुरा हाइवे पर गांव जिरौलिया के समीप सोमवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राहगीरो ने इलाज को मेडीकल कालेज भेजा है। घायल युवक पलिया मेहंदी गांव की प्रधान का पति बताया जा रहा है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव पलिया मेहंदी की प्रधान पति 45 साल के पप्पू सोमवार को किसी काम से उझानी आया था और शाम लगभग चार बजे बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था। बताते है कि पप्पू की बाइक बरेली मथुरा हाइवे के गांव जिरौलिया जजपुरा के मध्य पहुंची ही थी कि इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज गति के अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे पप्पू घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। हादसें को अंजाम देकर चालक वाहन समेत फरार हो गया।

बताते है कि हादसे पर जुटे राहगीरो ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। बताते है कि घायल पप्पू एक घंटे तक घायलावस्था में सड़क पर पड़ा ऱहा लेकिन एम्बुलेंस नही पहुंची। बताते है कि राहगीरों ने दुबारा सूचना दी तब पहुंची एम्बुलेंस उसे इलाज को लेकर मेडिकल कालेज चली गई। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!