उझानी(बदायूं)। एपीएम पीजी कालेज में होली के पर्व पर गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर होली के रंगों की तरह अपनी प्रतिभा की छठा बिखेर दी। इस प्रतियोगिता में छात्रा कीर्ति ने पहला स्थान पा कर परचम लहरा दिया।
कालेज परिसर में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती सविता अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती उमा वैश्य एवं डा. बीना अग्रवाल ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवित करके एवं माल्यार्पण करके कराया। इसके उपरांत छात्र छात्राओं ने होली के गीतों के माध्यम से सामाजिक एकता और भाईचारें का संदेश तो दिया साथ ही देवी-देवताओं के द्वारा खेली गयी होली जैसे भगवान शिव एवं माता पार्वती, भगवान राम एवं माता सीता एवं भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा जी की होली गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
प्रतियोगिता में छात्रा कीर्ति ने पहला, दिव्यांश अग्रवाल ने दूसरा, उरूज अंसारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों में अनामिका शाक्य, पारस, कैफ, व पारस सक्सेना को पुरस्कृत किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में पारस सक्सेना, मणि सक्सेना, प्रीति मौर्य एवं मधु को पुरस्कृत किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में नूरअफ्शा, लायवा, कीर्तिपाल व वंशिका को पुरस्कृत किया गया। बॉल हैंगिंग प्रतियोगिता में कोमल सोलंकी, उरूज अंसारी, निधि भारती, अलीशा, संध्या, लायवा को पुरस्कृत किया गया एवं होली दृश्य चित्रण प्रतियोगिता में मो. खिजर, पारस सक्सेना, कामिनी वर्मा एवं रश्मि पाल को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सविता अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह हम सब होली के पर्व को एक दूसरे को गले लगाते है इसी तरह प्रत्येक क्षण हम एक दूसरे के साथ रहे ताकि हम सब सामाजिक तौर पर एकता की मिसाल बन सके। इस अवसर प्राचार्य डा. प्रशांत वशिष्ठ ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान निदेशक डा. एमएसए अग्रवाल, डा. त्रिवेन्द्र सिंह, डा. शुचि गुप्ता, श्रीमती आदर्शकांता, डा. शिल्पी पाण्डेय, सौरभ शुक्ला, दौलतराम, श्रीकृष्ण आदि मौजूद रहे। संचालन प्रो. शिशुपाल सिंह ने किया।