उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

बदायूं चर्चित हत्याकांडः दूसरे आरोपी को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, अनसुलझे रह गए कई सवाल

Up Namaste

बदायूं। बदायूं के दो मासूमों की निर्ममता से हत्या करने वाले दूसरे आरोपी जावेद को बदायूं पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस चर्चित हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया वही दूसरा आरोपी जेल पहुंच गया मगर बदायूं समेत पूरे देश की जनता के मन में हत्या को लेकर उमड़ रहे सवाल अनसुलझे ही रह गए।

गुरूवार को बरेली में सरेंडर करने वाले बदायूं हत्याकांड के दूसरे आरोपी एनकाउंटर में मारा गया साजिद का भाई जावेद को बदायूं पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की। बताते हैं कि पूछताछ में जावेद खुद को निर्दोष बताता रहा। पुलिस ने जावेद के हवाले से कहा कि बच्चों की हत्या उसके भाई साजिद ने की थी वह तो बाहर खड़ा रहा और बाद में डर के चलते दिल्ली चला गया और फिर बरेली आकर आत्मसमपर्ण कर दिया। पुलिस ने जावेद से पूछताछ के बाद शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे न्यायालय परिसर में मुख्य न्यायिक अधिकारी की अदालत में पेश किया जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा मंे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

बदायूं हत्याकांड के दूसरे आरोपी जावेद के जेल चले जाने के बाद से हत्याकांड का तो पटाक्षेप हो गया मगर बदायूं समेत पूरे देश की जनता के मन में लगातार उमड़ रहे अनसुलझे सवाल भी दफन हो गए। कई जागरूक नागरिकों का मानना है कि अभी पुलिस जावेद की रिमांड ले सकती है ताकि बच्चों की हत्या से जुड़े अन्य तथ्य सामने आ सके।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!