जनपद बदायूं

एसडीएम से मिले पट्टाधारक, पैमाईश करा कर कब्जा दिलाने की मांग, ग्राम प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप

Up Namaste

बिसौली(बदायूं)। तहसील क्षेत्र के गांव मुड़िया सताशी के आवासीय पट्टाधारकों ने आज तहसील पहुंच कर एसडीएम को एक पत्र सौंपा जिसमें उन्हें मिले पट्टे की पैमाईश करा कर कब्जा दिलाए जाने की मांग की गई। पट्टाधारकों ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

गांव मुड़िया सतासी निवासी रामप्रसाद, संजय सिंह, प्रवेन्द्र कुमार, गंगाराम, संजू समेत दर्जन भर ग्रामीणों ने एसडीएम ज्योति शर्मा को सौंपे गए पत्र में आवासीय पट्टों पर पैमाईश कराकर कब्जा दिलाने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि 28 अक्टूबर 2021 को स्वीकृत हुए पट्टों पर अभी तक पैमाईश ही नहीं कराई गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान खुलेआम पीड़ितों से एक लाख रूपए की मांग रहा है और मांग पूरी न होने पर वह पैमाईश न होने देने की धमकी दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे सभी पात्र होने के बावजूद आवास नहीं बनवा पा रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक बीती 10 सितम्बर को नायब तहसीलदार जांच को गए तो प्रधान उनसे भी उलझ गया। शिकायती पत्र में एसडीएम से शीघ्र पैमाईश कराने और कब्जा दिलवाने की पुरजोर मांग की गई है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!