उझानी(बदायूं)। किड्स प्लेनेट प्ले स्कूल मासूम विद्यार्थी बच्चों ने शिक्षा पूरी कर चुके बच्चों को विदाई दी। इस अवसर को नन्हें मुन्नें बच्चों ने इसे उत्सव की तरह मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर नृत्य में एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देकर अभिभावकों और नागरिकों को अपने साथ झूमने और तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
स्कूल में विदाई उत्सव मनाने के लिए जुटे नन्हें मुन्नें बच्चों ने अपने सीनियर बच्चों को गले लगा कर सम्मान दिया और फिर जम कर धमाल मचाते हुए फिल्मी गीतों पर मनभावक प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों की शानदार प्रस्तुति पर अभिभाावकों के अलावा गणमान्य नागरिक और शिक्षक भी बच्चों के साथ झमूते और लगातार तालियां बजाते रहे। इस अवसर पर स्कूल संचालक वंदना बब्बर ने बच्चों को समझाया कि शिक्षा बच्चों का भविष्य तय करती है इसलिए बच्चें मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने घरों में मोबाइल से दूरी बना कर रखे। इस अवसर पर सोनम लक्ष्मी महविश अक्शा नैना ज्योति फातिमा अंशिका आदि शिक्षकों का योगदान रहा।