उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र बदायूं- बिल्सी मार्ग स्थित गांव बसंत नगर में बीती देर रात्रि सड़क किनारे गन्ने से भरी ट्राली का रस्सा खींच रहे दो ग्रामीणों को तेज गति की मैजिक ने रौंद दिया जिसके परिणाम स्वरूप एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा जहां से डाक्टर ने उसकी नाजुक हालत मानते हुए हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया जबकि शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। इस हादसे में ग्रामीण की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बसंतनगर निवासी जयवीर सिंह अपने खेत का गन्ना किसी मिल में डालने के लिएट्रेक्टर ट्राली में भर कर ले जाने के लिए बदायूं बिल्सी मार्ग पर बीती रात लगभग 10 बजे सड़क किनारे गन्ने से भरी ट्राली खड़ा कर उसमें रस्सा कस रहे थे। बताते है कि इसी दौरान बिल्सी की ओर से आ रही तेज गति की मैजिक कार ने रस्सा कस रहे जयवीर और उसके साथी राजवेन्द्र सिंह को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिससे जयवीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजवेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। बताते है कि हादसे को अंजाम देने वाला मैजिक चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। बताते है कि हादसा स्थल पर मची चीख पुकार पर आसपास खेतों पर मौजूद ग्रमाीण एकत्र हो गए और उन्होंने एम्बुलंस तथा पुलिस को सूचना दी। बताते है कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व एम्बुलेंस पहुंच गई तब घायल राजवेन्द्र को परिजनों के साथ इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जहां पर उसकी नाजुक हालत मानते हुए डाक्टरों ने हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया। जयवीर की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस जयवीर के शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस हादसे को अंजाम देने वाले वाहन को अपने कब्जें में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।