जनपद बदायूं

माहेश्वरी समाज ने महेश नवमी पर किया हवन पूजन

बदायूं। महेश नवमी पर्व पर माहेश्वरी सभा द्वारा नलकूप विभाग स्थित मंदिर परिसर में हवन पूजन किया गया। कार्यक्रम कोविड नियमों के तहत आयोजित किया गया। इस दौरान सभा के पदाधिकारियों ने शिवलिंग का अभिषेक कर आर्शीवाद प्राप्त किया।
माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम भगवान भगवान शिव की पूजा अर्चना कर शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया। इसके बाद हवन में आहुतियां प्रदान की। उसके बाद भगवान महेश की आरती एवं उनका गुणगान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम सुरेंद्र चांडक, राजीव माहेश्वरी, राधारमण माहेश्वरी, कृष्णदेव चांडक, मुकेश माहेश्वरी, विनोद माहेश्वरी, नितिन माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी, बासु माहेश्वरी, यश माहेश्वरी, श्रद्धा माहेश्वरी आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!