दातागंज

विवाहिता ने मामूली बात से नाराज होकर फंदे से लटक कर दी जान

Up Namaste

दातागंज(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव मिलक तारूपुर में मासूम बच्ची को पीट रही एक महिला को ननद द्वारा टोकना इतना अखरा की उसने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी।

गांव मिलक तारुपुर निवासी हसंराज की पत्नी पूनम जब काम में व्यस्त थी तब उसकी सात माह की छोटी बेटी बार-बार रो रही थी। पूनम ने उसे कई बार चुप कराया मगर वह फिर रोने लगती जिससे झल्ला कर पूनम ने उसे पीट दिया जिस पर वह और तेज रो पड़ी।

बताते हैं कि मासूम बच्ची नन्ही को पीटते देख वहां मौजूद पूनम की ननद आ गई। उसने पूनम को रोकते हुए टोका, कहाकि बेटी को संभालो, नहीं संभल रही तो बता दो, पीटने की क्या जरूरत है। इसके बाद ननद बेटी को लेकर चली गई। हंसराज खेत पर था। देर शाम घर लौटा तो पता चला कि पत्नी पूनम ने पूरे दिन खाना नहीं खाया है। हंसराज हाथ में खाने की थाली लिए कमरे में पहुंचा और खाना खिलाया। गुस्सा शांत करने को भी कहा लेकिन, पूनम नहीं मानी। इसके बाद हंसराज खाना खाकर सो गए।

बताते हैं कि रात में करीब तीन बजे बेटी नन्ही फिर रोने लगी, इस पर हंसराज की आंख खुल गई। उसने देखा कि पत्नी पूनम कमरे में नहीं है। उसे ढूंढने बाहर निकले तो देखा कि बरामदे में पूनम का शव फंदे पर लटका हुआ है। यह देख उसकी चीख निकल गई जिससे परिजन और आसपास के ग्रामीण भी जाग गए। बताते हैं कि पति की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक दातागंज सौरभ सिंह ने बताया सभी की सहमति से पोस्टमार्टम हुआ। किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

विवाहिता के आत्महत्या करने अनाथ ही तीन मासूम बेटिया
हंसराज और उसकी पत्नी पूनम की तीन संतान हैं। जिनमें पांच की वर्ष की बेटी नैना सबसे बड़ी, दूसरे नंबर की बेटी मानवी तीन वर्ष की सबसे छोटी बेटी नन्हीं मात्र सात महीने की ही है। मां पूनम की मौत पर तीनों बेटियां अनाथ हो गई हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!