उझानी

दो लाख रुपया न मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

उझानी,(बदायूं)। जनपद के उपनगर अलापुर में दहेज में दो लाख रुपया न मिलने पर ससुरालीजनों ने मारपीट करने के बाद विवाहिता को घर से निकाल दिया। किसी तरह से अपने उझानी स्थित मायके पहुंची पीड़िता ने परिजनों के संग कोतवाली पहुंच कर पुलिस को ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
नगर के मौहल्ला नझियाई निवासी समी अहमद ने बताया कि उसने अपनी बेटी नजमा की शादी आठ माह पहले अलापुर के गांव म्याऊ निवासी फारूख पुत्र समी अहमद के साथ की थी। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज में दो लाख रुपया की मांग करने लगे और मांग पूरी न होनेे पर उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा। उसने बताया कि दहेज में दो लाख रुपया न मिलते देख ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। उन्होंने बताया कि किसी तरह से अपने मायके पहुंची विवाहिता नजमा ने अपने पिता और अन्य परिजनों कोे आप बीती सुनाई तब परिजन उसे लेेकर कोतवाली पहुंचे जहां नजमा ने अपनी सास शाहजहां, ससुर, अब्दुल रहमान, देेवर समीर, खुर्शीद, अरशद व शाहरूख के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!