उझानी। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए मस्जिदो में पाँच लोगों ने मास्क लगाकर बकरीद की नमाज अदा की वहीं नगर की मस्जिदों पर पुलिस तैनात रही।प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के नगर में मस्जिदो का जायजा लेते रहे।
बुधवार को कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने बकरीद के त्यौहार पर मस्जिदो में जाकर पाँच लोगों ने नमाज अदा की।नमाज अदा करने के बाद मुल्क की सलामती व अमनो.अमान की दुआएं मांगी।साथ ही देश से कोरोना वायरस के खात्मे को गिड़.गिड़ाकर अल्लाह से दुआएं मांगी गई।नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने घरों में जाकर कुर्बानी करायी। बकरीद पर जगह.जगह बच्चों के मनोंरजन को झूले व खिलौनों की दुकाने लगी थी जिनका बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया वहीं घरों में महिलाओं ने तरह.तरह के पकवान बनाये।बकरीद पर पुलिस नगर की हर मस्जिद पर तैनात रही।कोतवाल विशाल प्रताप सिंह मय फोर्स के नगर की मस्जिदो का जायजा लेते रहे।