जनपद बदायूं

प्रसूता ने एम्बुलेंस में दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, नवरात्र के अंतिम दिन बेटा-बेटी का पाकर खुश हैं मां-बाप

बिसौली(बदायूं)। श्रद्धा और भक्ति के पर्व नवरात्रि के आखिरी दिन एक गर्भवती माता ने एम्बुलेंस में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। बच्चों के जन्म के बाद अस्पताल में जच्चा और बच्चों के स्वास्थ का निरीक्षण किया गया जिसमे मां और बच्चे पूर्णतया स्वस्थ हैं।

बिसौली क्षेत्र के ग्राम ततारपुर निवासी विमलेश पत्नी गजेंद्र गर्भ से थी। रविवार को प्रसव पीड़ा होने पर गजेंद्र ने बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत एंबुलेंस 102 पर फोन लगाया तथा बताया कि उनकी पत्नी विमलेश को प्रसव पीड़ा हो रही है, इस सूचना पर एंबुलेंस 102 चालक भुजेंद्र सिंह व ईएमटी मोहम्मद सलाम ने मौके पर पहुंचकर प्रसूता विमलेश को परिजनों सहित बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ला रहे थे लेकिन रास्ते में अधिक प्रसव पीड़ा होने पर विमलेश ने एंबुलेंस में ही दो स्वस्थ बच्चों को जन्म दे दिया जिसमें एक बेटा और एक बेटी बताई जा रही है। विमलेश के पति गजेंद्र ने बताया कि नवरात्रि के आखिरी दिन उनके घर देवी का आगमन हुआ है जिसे वह सौभाग्यशाली मान रहे हैं वही उन्होंने बताया कि जच्चा बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!