जनपद बदायूं

बुखार व अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों के स्वास्थ का परीक्षण कर बांटी दवाईयां

Up Namaste

बदायूं। मुजरिया क्षेत्र में बुखार फैलने की की सूचना पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आधा दर्जन गांवों में शिविर लगा कर रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयों का वितरण किया।

मुजरिया क्षेत्र में बुखार के प्रकोप बढ़ने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली तब इसके बाद एसीएमओ डा तहसीन ने गांव में शिविर लगाकर उपचार करने के निर्देश दिए। डा अब्दुल हकीम के नेतृत्व में गठित टीम ने ब्लाक सहसवान के गांव ज्वालापुर, कोल्हाई, सेमरा बनवीरपुर, दरियापुर आदि गांवों में डेंगू धनात्मक स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया।

स्वास्थ्य कैम्प में एलटी मुस्लिम द्वारा जांच की गयी। फार्मेसिस्ट ने जीवन रक्षक दवाओं का वितरण किया। कैंप में अशफाक अली आदि का सहयोग रहा। कैम्प में 234 की जांच कर जीवन रक्षक औषधि प्रदान की गई। एमओआईसी डॉ प्रशांत त्यागी ने बताया कि अवशेष डेंगू धनात्मक प्रभावित गांवों में गुरुवार को भी स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया जायेगा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!