उझानी

दशहरा पर गंगा स्नान करते वक्त आधाा दर्जन से अधिक डूब, राजस्थानी युवक की मौत, दूसरा युवक लापता

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर गंगा स्नान करते वक्त आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंगा में डूब गए। घाट पर मौजूद तैराकों के चलते चार लोगों को बचा लिया गया जबकि दो युवक गहरे पानी में समा गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राजस्थान प्रदेश के युवक की लाश गोताखोरों की मदद से गंगा से निकला ली जबकि हाथरस के युवक का कोई पता नही चल सका है।

कछला स्थित मां भागीरथी तट पर गंगा दशहरा पर स्नान करते वक्त आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु गहरे पानी मंे पहुंच कर डूब गए। शोर शराबा होने पर तैराकों ने कई श्रद्धालुओं को डूबने से बचा लिया मगर राजस्थान प्रदेश के जिला टोंक के थाना दत्तबांस के गांव महापुर निवासी 20 वर्षीय हेमराज पुत्र फेलीराम और हाथरस के थाना सिकन्दराराऊ निवासी 21 वर्षीय राजकुमार पुत्र बिजेन्द्र गहरे पानी में डूब कर लापता हो गए। बताते है कि दो युवकों के डूब जाने की सूचना पर पहुंची कछला चैकी पुलिस ने गोताखोरों से युवकों की तलाश शुरू करा दी। देर शाम तक राजस्थान के युवक हेमराज की लाश गंगा से निकाल ली गई। हेमराज का शव देख घाट पर मौजूद परिजनों और साथियों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का बिना पीएम कराने से इंकार कर दिया और अपने साथ ले गए। इधर राजकुमार का गंगा मंे कोई पता नही चला है और गोताखोर उसे तलाशने का प्रयास कर रहे हैं। राजकुमार के परिजन घाट पर मौजूद रह कर बार-बार बिलखने लगते हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!