जनपद बदायूं

युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव राकेश प्रजापति का हुआ जोरदार स्वागत

बिसौली। युवजन सभा के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव राकेश प्रजापति का सपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। श्री प्रजापति ने कहा कि वे राष्ट्रीय नेतृत्व के आभारी हैं जो उनको इतना बड़ा दायित्व प्रदान किया है।

युवा सपा नेता गौरव साहनी के कैंप कार्यालय पर स्वागत समारोह के दौरान श्री प्रजापति ने कहा कि प्रदेश का युवा भाजपा सरकार से तंग आ चुका है। प्रदेश में चहुंओर अराजकता का माहौल बना हुआ है। लखीमपुर में किसानों को गाड़ी से कुचलना और आगरा में सफाईकर्मी की निर्ममता से हत्या योगी सरकार की कलई खोलने को काफी है। इस मौके पर गौरव साहनी, अंकुर यादव, महावीर यादव, नीरज यादव, अनमोल पाठक, सुनीता यादव, राधेश्याम कश्यप, सोनू प्रजापति, शीशपाल यादव आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!