दातागंज,(बदायूं)। जनपद के वरिष्ठ नेता डॉ शैलेश पाठक ने क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा कर वर्षा से पीड़ित किसानों से बातचीत करते हुए कहा की बेमौसम बरसात ने किसान की आर्थिक व्यवस्था चौपट कर दी है।
उन्होंने कहा महंगी बिजली खाद व दवाइयों से पहले से ही किसान उत्पीड़ित था। उन्होंने कहा अन्नदाता को उसकी फसल का वाजिब दाम नहीं मिलता है फिर भी किसान मेहनत करके सारी थोपी हुई महंगाई को झेलता है। उन्होंने कहा जहां एक तरफ किसान अपनी बर्बाद धान की फसल को देख रहा वहीं दूसरी ओर डीएपी के रेट बढ़ा दिए गए। पाठक ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल किसान को उसकी फसल का मुआवजा दिया जाए एवं पारदर्शी व्यवस्था बनाकर किसानों के बीच पहुंचाना चाहिए ना कि बिचौलियों के बीच। डॉ पाठक ने कहा कि खुशहाल किसान एक उन्नतशील देश की पहचान होती है एवं बर्बाद किसान देश की बर्बादी बयां कर रहा होता इसलिए सरकार को तय करना है कि उसे कैसा किसान चाहिए जैसा किसान होगा वैसी सरकार यह बात तय है।