बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की।
डीएम ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अरुण कुमार जादौन एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि पकड़े गए गोवंशों का सत्यापन एवं एयरटैगिंग की जाए तथा अभियान चलाकर आवारा एवं घुमंतू गोवंश को पकड़ कर गौशाला में रखे जाएं जहां खाने.पीने चारा छाया आदि व्यवस्थाएं पूर्ण रहे। केयरटेकर गौशाला में रोककर गौवंशों की देखभाल करें। लेखपाल एवं सचिवों सुपुर्दगी में दिए गए गौवंशों का भी सत्यापन कराएं। पशु चिकित्सक गौशाला में जाकर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण टीकाकरण एवं उपचार करते रहे। निर्माणाधीन गौशाला का कार्य 15 दिनों के भीतर पूर्ण करा कर इन्हें संचालित किया जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अभियान चलाकर पशुओं का टीकाकरण कराया जाए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि गति बढ़ाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। इसके अंतर्गत पात्रों को मिलने वाला पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज भी दिलाया जाए। कारदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा जनपद में 21 हेल्थ वैलनेस सेंटर बनाए जाने हैं जिसका कार्य अभी कार्यदाई संस्था के द्वारा प्रारंभ भी नहीं किया गया है और इस महत्वपूर्ण बैठक में कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता उपस्थित न होने पर डीएम को इनकी लापरवाही प्रतीत हुई है जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी देने के निर्देश दिए हैं। निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन का कार्य धीमी गति से चलने पर नाराजगी व्यक्त की है इसमें सबसे ज्यादा विकासखंड अंबियापुर की स्थिति खराब पाई गई है डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए डीपीआरओ को निर्देश दिए हैं कि कार्य तेज गति से करा कर पूर्ण किया जाए। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि किए जा रहे निर्माण कार्य समयवद्ध मानक एवं गुणवत्ता अनुसार पूर्ण किए जाएं एवं समय से हस्तांतरित किया जाए। कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही पाने पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी इसमें किसी को क्षम्य नहीं किया जाएगा इसलिए अपने अपने दायित्वों का निर्वाहन पूर्ण जिम्मेदारी से करें।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > कार्य में लाहपरवाही नही होगी क्षम्यः जिलाधिकारी