जनपद बदायूं

बदायूं क्लब में अमृत महोत्सव के शुभारंभ पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Up Namaste

बदायूं। बदायूं क्लब में इस वर्ष आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेेश होने पर देश भर में मनाये जा रहे आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतन्त्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर नौ अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जाने वाला जश्न ए आज़ादी का भव्य आयोजन उल्लास के साथ प्रारम्भ हुआ।
कोविड प्राटोकाल के अनुसार आयोजन में प्रत्येक दिन स्वतन्त्रता संग्राम एवं शहीदों के सम्मान में विविध प्रकार के आयोजन होगें। कार्यक्रम का शुभारम्भ आज प्रातः कलैक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल पर अमर शहीदों के सम्मान में पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया गया। राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता द्वारा शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन जन जन में दुष्कर्म की भावना जाग्रत कर लोगों को प्रेरित करते हैं। क्लब इस दिशा में सदैव सक्रिय रहता है। सचिव अक्षत अशेष ने कहा कि आने वाला सम्पूर्ण सप्ताह आजादी के अमृत महोत्सव के रुप में उल्लास और गर्व के साथ मनाया जायेगा। उन्होने बताया के मंगल वार से प्रतिदिन बदायूं क्लब में रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता (विषयरू एकता एवं अखण्डता), पोस्टर एवं क्विज़ प्रतियोगिता (भारत का स्वतंत्रता संग्राम), भाषण प्रतियोगिता (वर्तमान समय में स्वतन्त्रता का अर्थ) देशभक्ति से ओत प्रोत गीतों की गायन प्रतियोगिता, एक शाम शहीदों के नाम काव्य संध्या आयोजित होंगी। रविवार 15 अगस्त 2021 पूर्वान्ह 11 बजे विजयी प्रतियोगियों को पुरुस्कृत किया जायेगा। बदायूं क्लब, बदायूं के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम तीन.तीन छात्रध्छात्रायें सहभागिता कर सकेंगे। सभी को मास्क पहनकर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। सभी प्रतियोगितायें कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए समस्त व्यवस्थाओं के साथ की जायेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, रविन्द्र मोहन सक्सेना, संजय रस्तोगी, नरेश चंद्र शंखधार, सुमित मिश्रा, इकबाल असलम, इजहार अहमद, आयुष भारद्वाज, राजेश मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!