जनपद बदायूं

उपजिलाधिकारी सदर और सीओ दातागंज ने ककराला में शस्त्र की दुकानों का किया निरीक्षण

बदायूं। उपजिलाधिकारी सदर और सीओ दातागंज ने आज जनपद के उपनगर ककराला पहुंच कर शस्त्र की दुकानों का सघन निरीक्षण किया साथ ही शस्त्र विक्रेताओं ने नियमानुसार शस्त्रों व कारतूसों की बिक्री के निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी सदर लाल बहादुर तथा सीओ दातागंज आज दोपहर उपनगर ककराला पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने नगर में मौजूद शस्त्रों की दुकानों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने दुकान में जमा शस्त्रों का निरीक्षण कर अभिलेखों का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से कहा कि कारतूस लेने आने वाले शस्त्र लाइसेंस धारकों के शासन के निर्देश के अनुसार खोखे जरूर जमा कराएं व नियमानुसार कारतूस की बिक्री करें। बेची गई कारतूस का विवरण व ग्राहक का आधार कार्ड व लाइसेंस कॉपी बिक्री रजिस्टर में दर्ज करें। एस डी एम एवं सी ओ ने शासन की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करने के दिशा निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!