जनपद बदायूं

परीक्षाओं के दौरान केन्द्र प्रभारियों की लाहपरवाही क्षम्य नहीः डीएम

बदायूं। अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में डीएम व एसएसपी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, एसपीआरए सिद्धार्थ वर्मा सहित सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बंध में बैठक की। डीएम व एसएसपी ने विद्यालयों को प्राप्त प्रश्न पत्रों के पैकेट की सील व नम्बरों की गहनता से जांच की।

उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि परीक्षा को बेहतर ढंग से सकुशल सम्पन्न कराना सभी का दायित्व है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सम्बंधित के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. प्रवेश कुमार अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!