जनपद बदायूं

सीओपी के बिना कोई भी अधिवक्ता केस नहीं लड़ सकेंगेःशिरीष मेहरोत्रा

बिसौली(बदायूं)। तहसील की बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को समारोहपूर्वक शपथ ग्रहण कराई गई। मुख्य चुनाव अधिकारी नरेन्द्रपाल सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप शर्मा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि बार कौंसिल आफ यूपी के पूर्व अध्यक्ष शिरीष मेहरोत्रा ने कहा कि सीओपी के बिना कोई भी अधिवक्ता केस नहीं लड़ सकेंगे।

तहसील के सभागार में आयोजित शपथग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए श्री मेहरोत्रा ने कहा कि सिर्फ डिग्री हासिल कर लेने से कोई वकील नहीं बन जाता। इसके लिए बार कौंसिल से रजिस्ट्रेशन के अलावा दो साल की प्रेक्टिस भी अनिवार्य है। इसके लिए आल इंडिया बार परीक्षा में सफल होना भी आवश्यक है। एसडीएम ज्योति शर्मा ने कहा कि वादकारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बार और बेंच में सामंजस्य बेहद जरूरी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!