जनपद बदायूं

परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं जाएगीः डीएम

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की उपस्थिति में पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में ब्रीफिंग डायट स्थित ऑडिटोरियम में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, केंद्र व्यवस्थापकों, सह केंद्र व्यवस्थापकों सहित अन्य सभी अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि जनपद में 17 एवं 18 फरवरी 2024 को पुलिस भर्ती परीक्षा कराई जाएगी जिसमें 8660 परीक्षार्थी प्रति पाली में बैठेंगे।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों सीसीटीवी कैमरा, फ्लेस्टिंग, परीक्षार्थियों की फोटोग्राफी आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लें। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि आपकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्र में रहकर जो पुलिस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए निर्देशिका शासन द्वारा दी गई है उसी के अनुसार कराया जाए। दोनों अधिकारियों ने केंद्र व्यवस्थाको से कहा कि परीक्षा केंद्रों में पेयजल प्रकाश व्यवस्था फर्नीचर परीक्षार्थियों के बैग आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान रखने की व्यवस्था अलग से कराए।

अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा में लगे सभी अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए। पुलिस बल समय से पहुंचे, यातायात व्यवस्थाएं भी सुचारू रहें। किसी को कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास कोई भी फोटोकॉपी मशीन की दुकान नहीं खुली रहनी चाहिए। परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं जाएगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!