बदायूं। गुरूवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपर जिलाधिकारी विजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, जिला राजस्व अधिकारी महिपाल सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रामशिरोमणि एवं प्रेम पाल सिंह के साथ कलेक्ट्रेट के सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
डीएम ने निर्देश दिए कि समस्त अभिलेखागारों में अभियान चलाकर बीट आउट का कार्य पुराने रिकॉर्ड्स को रैवेन्यु मैन्युअल के अनुसार कराया जाए। नकल के लिए प्राप्त आवेदनों पर आवेदकों को समय से नकल उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कार्यालयों में रखे अग्निशमन यंत्रों की वैधता के बारे में भी जानकारी ली और निर्देश दिए कि सीएफओ के माध्यम से इन यंत्रों का चलाने का प्रशिक्षण दिलाया जाए।
सभी अधिकारी, कर्मचारी समय से कार्यालय में आकर अपने दायित्वों का सही ढ़ंग से निर्वाहन करें। कार्यालय में अभिलेखों का व्यवस्थित रखरखाव हो, किसी भी पटल पर कोई कार्य लम्वित नहीं रहना चाहिए। कार्यालयों में साफ सफाई, खिड़कियों के शीशे, पर्दे आदि व्यवस्थाएं जल्द से जल्द चाक-चैबंद कर लें। उन्होंने कहा कि कार्यालय में पान पीक तथा अभिलेखों पर धूल जमा नहीं होनी चाहिए।