बिसौली(बदायूं)। हाइवे से अतिक्रमण हटाने को लेकर कोतवाली पुलिस ने तीन ठेले खोमचे वालों को धुन दिया। गुस्साए ठेले वालों ने कोतवाली का घेराव किया। पुलिस की मनमानी पर ठेले खोमचों वालो ने नगर पालिका परिसर पहुंच कर धरना दे दिया तब पालिकाध्यक्ष ने उन्हें समझाया और धरना समाप्त कराया।
बुधवार को कोतवाली पुलिस ने एमएफ हाईवे स्थित अटल चौक पर अतिक्रमण करने वाले ठेले खोमचे वालों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू की। अधिकतर लोगों ने अपने ठेले हाईवे से हटा लिए। इसी दौरान एक दरोगा व सिपाहियों ने तीन ठेले वालों को पीट दिया। इससे गुस्साए ठेले वाले अपना काम छोड़कर कोतवाली पहुंच गए। यहां कोतवाल बिजेन्द्र सिंह ने सभी से हाईवे किनारे अतिक्रमण न करने की सलाह देते हुए चेतावनी दे डाली।
पुलिस से निराश ठेले वाले नगरपालिका परिसर पहुंचे और धरना दे दिया। चेयरमैन अबरार अहमद ने ठेले वालों को समझाया और उनकी बात को शासन प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही। चेयरमैन की बात मानकर ठेले वाले अपने घरों को चले गए। इस दौरान कोतवाली व पालिका परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा। कोतवाली में पालिकाध्यक्ष अबरार अहमद, भाजपा नेता दुर्गेश वार्ष्णेय, सभासद मोहित महाजन, दीपक पाठक आदि मौजूद रहे।