उझानी

जहरीला पदार्थ खाने से एक गाय की मौत, कई गंभीर बीमार, डाक्टरों की टीम ने शुरू किया इलाज

उझानी,(बदायूं)। गुरूवार की शाम कृष्णा कालोनी की नई बस्ती में कई गाय अचानक गंभीर बीमार हो गई और देखते ही देखते एक गाय ने दम तोड़ दिया। गाय की मौत पर एकत्र हुए नागरिकों ने पालिका प्रशासन समेत पशु चिकित्सक को सूचना दी जिस पर एक टीम मौके पर पहुंची और कराह रही गायों का इलाज शुरू कर दिया जबकि मौत का शिकार बनी गाय को पालिका की जेसीबी से दफन करा दिया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि गायों ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया होगा।

आज शाम कृष्णा कालोनी की नई बस्ती में अचानक कई गाय गंभीर रूप से बीमार हो गई और एक गाय ने दम तोड़ दिया। बताते है कि कालोनी निवासी जितेेन्द्र यादव समेत अन्य नागरिक एकत्र हो गए और गायों की हालत देख उन्होंने पालिका प्रशासन को सूचना दी जिस पर पालिका प्रशासन ने जेसीबी भेज दी। बताते हैं कि नागरिकों ने पशु चिकित्सक को गायों के बारे में बताया। बताते है कि नागरिकों की सूचना पर पशु चिकित्सक की टीम मौके पर पहुंची और बीमारी से कराह रही गायों का इलाज शुरू कर दिया। बताते है कि चिकित्सकों के इलाज से गायों को काफी राहत मिली है। पशु डाक्टर ने बताया कि गायों ने संभवतः कोई जहरीला पदार्थ खा लिया होगा जिससे गायों की हालत बिगड़ गई। गायों की हालत में सुधार होते देख नागरिकों ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!