जनपद बदायूं

डीएम ने फल-सब्जी वालों के ठेलों से की खरीदारी, किया डिजीटल पेमेंट और बताया इसका महत्व

बदायूं। जिलाधिकारी दीपारंजन आज अचानक एडीएम प्रशासन रितु पूनिया के साथ डा. अम्बेडकर पार्क पहुंच गई और फल-सब्जी के ठेले से सब्जी और फलों की खरीददारी करते हुए इसका भुगतान डिजीटल तौर पर किया। डीएम ने डिजीटल भुगतान का महत्व भी फल-सब्जी ठेलें वालो को बताया।

डीएम ने कहा कि डिजिटल पेमेंट में आपको कहीं भी और कभी भी पेमेंट करने की सुविधा होती है। कई बार तो आपको पेमेंट करने के लिए वहां होना भी जरूरी नहीं है और अगर इमरजेंसी में हों, तो यह काफी मददगार साबित हो सकता है। इसलिए डिजीटल पेमेंट को बढ़ावा दीजिए, ज्यादा से ज्यादा कैशलेस ट्रांसजेक्शन करें। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार, पीओ डूडा देवेश कुमार, विल्सन, ब्रजेश उपाध्याय, शोएब सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!