बदायूं। गुरुवार को जनपद की कई तहसीलों के अतिरिक्त स्थानीय कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, विधायक दातागंज राजीव कुमार उर्फ बब्बू भैया, विधायक बिल्सी हरीश शाक्य, जिलाधिकारी दीपा रंजन, एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया, नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल तथा पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पी.एम. स्वनिधि) योजनान्तर्गत लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक ने कहा कि डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहन देने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसे बढ़ावा देने की जरूरत है, ताकि नकदी लेन-देन पर निर्भरता कम हो तथा इसे और प्रोत्साहन मिले। रेहड़ी-फड़ी लगाकर परिवार का गुजर बसर करने वाले अब बिना किसी डर के पूरे सम्मान के साथ रोजी-रोटी कमा सकेंगे, इनके जीवन में बड़ा बदलाव आएगा। इस अवसर पर डीएम दीपारंजन ने कहा कि लोन पाने वाले सभी लाभार्थियों को पीएम स्व-निधि योजना से उनके रोजगार में मदद मिलेगी जो रेहड़ी, फड़ी, ठेले व खोमचे वाले लोग आर्थिक तंगी की वजह से अपने कारोबार को आगे नहीं बढ़ा पाते हैं और एक न्यूनतम धनराशि से अपने घर-परिवार को चलाते हैं, तो ऐसे लोगों के लिए यह लोन उनके काम में बहुत मदद करेगा, जिससे वह खुलकर अपना रोजगार कर सकेंगे और अच्छी कमाई कर अपने परिवार को सुखी रख सकेगे। लोन नियमित समय पर अदा करने पर रिकॉर्ड अच्छा बनेगा दोबारा अधिक धनराशि ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही कैश भी दिया जाएगा। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन रितु पूनिया भी मौजूद रही।