उझानी

सड़क हादसे में घायल रोजगार सेवक की बरेली में इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। बीती देर शाम बदायूं-मेरठ-दिल्ली हाइवे पर मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव खुंदक के समीप हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल रोजगार सेवक कृष्ण मुरारी की बरेली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। रोजगार सेवक की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया और सभी बिलख पड़े। रोजगार सेवक की मौत पर साथियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव अफजलपुर छगनपुर निवासी 35 वर्षीय कृष्ण मुरारी रोजगार सेवक के पद पर सहसवान ब्लाक में तैनात थे। बुधवार की देर शाम लगभग सात बजे वह ब्लाक परिसर में आयोजित एक बैठक में हिस्सा लेकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। बताते है कि दिल्ली हाइवे पर गांव खंदक के समीप दिल्ली की ओर से आ रही तेज गति की कार ने रोजगार सेवक को मय बाइक के रौंद दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते है कि हादसे पर कार चालक कार छोड़ कर मौके से भाग निकला। हादसे पर जुटेे ग्रामीणों ने रोजगार सेवक को सहसवान सीएचसी भेजा जहां पर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल भेज दिया। बताते है कि जिला अस्पताल में भी नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया। बताते है कि गुरूवार की सुबह निजी अस्पताल में कृष्ण मुरारी की मौत हो गई। रोजगार सेवक की मौत की सूचना जब परिजनों को मिली तो वह बिलख उठे और परिवार में कोहराम मच गया वही साथी रोजगार सेवकों में भी शोक छा गया है। रोजगार सेवक की मौत की सूचना परिजनों ने मुजरिया पुलिस को दे दी है। बताया जा रहा है कि परिजन उसका शव लेकर बदायूं आएंगे तभी पुलिस शव का पीएम कराएंगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!