जनपद बदायूं

बदायूं में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, सिपाही भी गोली लगने से हुआ घायल, दोनों अस्तपाल में भर्ती

Up Namaste

बदायूं। बदायूं जिले के इस्लामनगर क्षेत्र में रविवार तड़के पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने घटना स्थल से बदमाश के कब्जें से तमंचा, कारतूस और दो लाख 10 हजार की नकदी भी बरामद की है। घायल बदमाश और सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल का एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को शनिवार देर रात सूचना मिली कि इस्लामनगर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद के दो शातिर बदमाश लूट के इरादे से आने वाले हैं। इस पर एसओजी टीम रात में ही इस्लामनगर थाना क्षेत्र में पहुंच गई। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह लगभग चार बजे इस्लामनगर-चंदौसी मार्ग पर स्थित बरई पुल पर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने जांच के लिए जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस दल पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी जबकि उसका साथी अंधेरे में गोलियां चलाता हुआ जंगल की तरफ भाग गया। एसएसपी ने बताया कि इस मुठभेड़ में एसओजी टीम का सिपाही पुष्पेंद्र भी गोली लगने की वजह से जख्मी हो गया है। सिपाही और पकड़े गए घायल बदमाश को तत्कालपास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए घायल बदमाश ने अपना नाम मोहम्मद कमर पुत्र रफीक निवासी थामना थाना बिलारी जनपद बदायूं बताया। बदमाश ने बताया कि उसका फरार साथी भी उसी के गांव का रहने वाला है।  बताया है। जबकि उसके फरार साथी का नाम इमरान उर्फ इलायची है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने 2.10 लाख रुपये की नकदी, एक तमंचा, चार कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बदमाश ने पूछताछ में कुबूल किया है कि वह और उसके साथी पिछली पांच अप्रैल को फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में गल्ला व्यापारी से 5.50 लाख रुपये की लूट में शामिल थे और आज पुलिस को उसके पास से जो रुपए मिले हैं वह उसी रकम का बचा हुआ हिस्सा है। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी और उसके फरार साथी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!