उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा नदी पर बने पुल पर सोमवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई जिसके परिणाम स्वरूप एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया जबकि दूसरी बाइक पर सवार एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। एक घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।
कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव निधानपुरा निवासी 38 वर्षीय राजकुमार पुत्र वेदराम अपने समीपवर्ती गांव भकोरा निवासी 19 वर्षीय गौरव पुत्र रामदास के साथ बाइक से कासगंज से अपने गांव लौट रहा था। राजकुमार की बाइक कछला पुल पर पहुंची ही थी कि सामने से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई जिसमें राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर दूसरी बाइक पर सवार 28 वर्षीय पंचम पुत्र महेन्द्र निवासी गांव बधौली थाना बिल्सी, कप्तान सिंह पुत्र पातीराम और उसकी मां ओमवती निवासी ज्योरापारवारा भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे पर जुटे नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंच गई तब कुछ समाजसेवी युवकों ने घायलो और मृतक को पुलिस के सहयोग से उझानी अस्पताल तक पहुंचाया। हादसे की सूचना पर मृतक और घायलो के परिजन पहुंच गए। राजकुमार की मौत पर उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।