अपराधउझानीजनपद बदायूं

उझानी में चोरों ने तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर समेटा 10 लाख का माल

Up Namaste

उझानी( बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही का लाभ उठाकर सक्रिय चोरों ने गांव संजरपुर में एक ही रात में तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। कर तीन घरों से लाखों रुपए की नगदी समेत लगभग 10 लाख रुपए के सोने – चांदी के जेवरात चोरी कर अपने साथ ले गए हैं। चोरी की इन वारदातों से ग्रामीण एवं आसपास के गांव में दहशत व सनसनी फैली हुई है।

चोरों ने आधी रात के बाद गांव संजरपुर में धावा बोला और गांव निवासी अवीत पुत्र पप्पू के घर के सबसे पहले चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर अमित के घर से सोने का बेसर, झुमकी, टीका, अंगूठी, गुच्छा और चांदी के पाजेब, खण्डुआ समेत लगभग ₹ तीन लाख का माल समेट लिया। चोरों ने इसके बाद रिटायर्ड फौजी राजेंद्र के घर ढाबा बोला और छत के सारे अंदर पहुंचकर घर के अंदर रखे ₹40 हजार की नगदी के अलावा सोने के झाले,अंगूठी, चांदी की पाजेब समेत अन्य जेवरात चोरी कर लिए। दोनों घरों में चोरी की भनक परिवार के किसी भी सदस्य को न लग सकी और सभी सोते रहे।

दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने सोनपाल तोमर नामक ग्रामीण के घर धावा बोला और अंदर घुसकर एक कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर लगभग डेढ़ लाख रुपए की नगदी और ₹ तीन लाख के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। बताते हैं कि सोनपाल के घर चोरों की खटर-पटर से उसकी पुत्रवधू ज्योति जाग गई और उसने शोर मचा दिया। शोर मचाते देख कर चोर चुराएं गए माल को लेकर मौके से फरार हो गए। शोर शराबे पर गांव वाले जागे तब अवीत और रिटायर्ड फौजी राजेंद्र को भी अपने घर में चोरी की जानकारी हुई।

पीड़ितों ने चोरी की वारदात की सूचना रात में ही पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बताते है कि पुलिस ने आसपास चोरों को तलाश किया मगर चोर तो न मिल सके अलबत्ता सोहन पाल के घर से चोरी किया गया बख्शा एक खेत में जरूर पड मिल गया। पीड़ितों ने सोमवार को कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि चोरी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। गांव संजरपुर में एक रात में हुई तीन घरों में चोरी की वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत और सनसनी फैल गई है।

नागरिकों ने कोतवाल को बताया निगरानी इंस्पेक्टर
कोतवाली क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर नागरिकों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इंस्पेक्टर क्षेत्र में निकल कर अपराधियों पर शिकंजा कसने के बजाय अपने एसी वाले कमरें में बैठ कर सीसीटीवी कैमरें पर आने – जाने वाले लोगों की निगरानी करते रहते है इसी का लाभ उठा कर अपराधी वारदात को अंजाम देकर निकल जाते है और पुलिस लकीर पीटती रह जाती हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!