बदायूं। मेला ककोड़ा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। शासन प्रशासन की ओर से मेले का जायजा भी लिया जा रहा है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए हर बात का ध्यान रखा जा रहा है। इस बार मेले में मार्ग चौड़े बनाए जा रहे हैं जिससे जाम की स्थिति न हो। मेले के परिसर में फसलों की कटाई का कार्य चल रहा है। किसान अपनी फसलों को काट रहे हैं। मेले तक पहुंचने वाला मार्ग पूरी तरह तैयार हो चुका है जबकि मेले से आने वाला मार्ग फसल की कटाई की वजह से आधा अधूरा है।
गन्ना, धान, बाजरा की फसलें किसानों द्वारा काटी जा रही है। गंगा किनारे वीआईपी और सांसदों और विधायकों के टेंट के सामने और मेले के पश्चिम की ओर कोतवाली के पास से जाने वाले मार्ग और बरेली मार्ग भी बना दिया गया है जबकि छोटे-छोटे मार्ग अभी बनने को रह गए हैं। मेले में सिरकी पाल का काम शुरू हो गया है। बाउंड्री तैयार की जा रही है। आगरा और मथुरा से ईपी टेंट, राउटी, चारपाई, कुर्सी आदि मेले में आ चुकी है।
मंगलवार को मेले में कोतवाली पहुंच जाएगी। मनोरंजन के लिए विभिन्न झूले भी पहुंच जाएंगे। एंबुलेंस और हॉस्पिटल भी मेले में पहुंच जाएगा। इस बार श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए चौड़े मार्ग बनाए जा रहे हैं।
श्रद्धालुओं को स्नान के लिए मुख्य गंगा तट के धार में पानी छोड़ा जाएगा। गंगा तट तैयार कर दिया गया है लेकिन अभी गंगा किनारे बाउंड्री नहीं की गई है।