शहर

बेटी की दवा लेने निकले युवा कवि की रेलगाड़ी की चपेट में आकर मौत, परिजन हुए बेहाल

Up Namaste

बदायूं। शहर में ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आकर कवि ब्रजराज किशोर उर्फ विशाल गाफिल की मौत हो गई। वह घर से अपनी बेटी की दवा लेने ओवरब्रिज के नीचे गए थे। इस हादसे पर उनके परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर निवासी ब्रजराज किशोर उर्फ विशाल गाफिल कादरचौक क्षेत्र के गांव लभारी में स्थित श्री कालसेन बाबा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य थे। वह एक अच्छे कवि भी थे। परिवारवालों के मुताबिक ब्रजराज रविवार रात ओवरब्रिज के नीचे मेडिकल स्टोर पर अपनी बेटी की दवा लेने गए थे। उस दौरान उनके मोहल्ले में भागवत कथा का आयोजन चल रहा था। उसका लाउडस्पीकर चल रहा था। ब्रजराज ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन की पटरी के पास से गुजर रहे थे। उन्हें लाउडस्पीकर के शोर में ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी, जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। हादसे को देखकर मोहल्ले के तमाम लोग आ गए।

उनकी सूचना पर परिवार वाले भी पहुंच गए और बाद में जीआरपी भी आ गई। रात उनके शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया था। सुबह ब्रजराज के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। ब्रजराज की मौत से परिवार वाले बेहद दुखी है। उनकी मौत पर जिले के कवियों ने दुख जताया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!