सहसवान

खेत जोतने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच को किया शांतिभंग में गिरफ्तार

Up Namaste

सहसवान,(बदायूं)। थाना जरीफनगर पुलिस ने मालपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम मालपुर के जंगल में खेत जोतने को लेकर दोनों पक्षों में चल रही तनातनी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 3 महिलाओं सहित 5 लोगों को किया गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार मालपुर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक के.पी सिंह को जानकारी मिली की ग्राम ढेल दो पक्ष के लोगों में ग्राम मालपुर क्षेत्र के जंगल में भूमि की जुताई को लेकर तनाव बना हुआ है। दोनों पक्ष जिसमें काफी तादाद में महिलाएं भी हैं। एक दूसरे की जान लेने के लिए आते हैं। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा मौके से एक पक्ष के रूपवती पत्नी सुखबीर राम प्यारी पत्नी देवाराम देवाराम पुत्र केसो सुखबीर पुत्र मदन सिंह तथा दूसरे पक्ष की मंजू पत्नी कल्लू भूरे पुत्र यशपाल शिवम पुत्र कल्लू के मध्य भूमि रखवा संख्या 383 के जोतने को लेकर चल रहे तनाव के मध्य नजर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया परंतु तनाव कम होता न देख पुलिस ने मौके से दोनों पक्ष के रूपवती -पत्नी सुखबीर राम प्यारी पत्नी सेवाराम मंजू पत्नी कल्लू तथा सेवा राम पुत्र केसो वीर पुत्र बदन सिंह को शांति भंग करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया जबकि भूरे पत्र यशपाल शिवम पुत्र कल्लू मौके से भागने में सफल हो गए। पुलिस ने सभी का शंातिभंग की धाराओं में चालान कर एसडीएम की अदालत में पेश किया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!