उझानी

पुलिस ने महिला समेत दो को शराब बनाते पकड़ा

उझानी, (बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने गांव अमीरगंज में छापेमारी कर एक ग्रामीण के घर में अवैध रूप से बनाई जा रही शराब और शराब बनाने वाले उपकरण सहित महिला समेत दो को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं मंे चालान कर अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली पुलिस की कछला चैकी पुलिस को सूचना मिली कि गांव अमीरगंज मंे गांव निवासी सुखपाल के घर में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का काम चल रहा है। इस सूचना पर कछला चैकी पुलिस के प्रभारी रजनीश यादव ने पुलिस बल के साथ छापामारी की और मौके से बन रही पांच लीटर शराब और शराब बनाने के उपकरण तथा शराब बना रहेे नरसिंह पुत्र रूद्र और सीतावती पत्नी सुखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों का चालान कर अदालत में पेश किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!