उझानी

कछला में ट्रक ने रौंदे बाइक सवार, एक की मौत

उझानी, (बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में चैराहें के समीप पीछे से चल रहे तेज गति के ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया जिसमेें पीछे बैठे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को घायल जानकार जिला अस्पताल भेज दिया जहां एक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे को अंजाम देने वाला चालक गाड़ी छोड़ कर भागने में कामयाब हो गया।
बिसौली थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर नागपुर निवासी सतेन्द्र शाक्य पुत्र गंगा सिंह और नेकपाल शाक्य पुत्र चेतराम शाक्य बाइक से कासगंज की ओर जा रहे थे। बताते है कि कछला चैराहें के समीप बने स्पीड ब्रेकर को देख कर बाइक चला रहे नेकपाल ने अचानक ब्रेक लगाएं। बताते है कि इस बीच पीछे से आज रहे तेेज गति के ट्रक ने दोनों बाइक सवारों को रौंद दिया जिससे पीछे बैैठेे सतेन्द्र शाक्य की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नेकपाल घायल हो गया। बताते है कि हादसे को अंजाम देने वाला चालक मौके से भाग निकला। हादसे पर जुटे नागरिकों ने कछला चैकी पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों बाइक सवारों को ट्रक से निकाला और दोनों को जीवित मान कर जिला अस्पताल भेज दिया। बताते है कि जिला अस्पताल में सतेन्द्र को मृत घोषित कर दिया जबकि नेकपाल को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। बताते है कि हादसे की सूचना पुलिस ने सतेन्द्र के परिजनों को दी तो वह रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा भर उसका पीएम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!