उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत छतुईया रेलवे फाटक से संदिग्धावस्था में खड़े एक युवक से एक तमंचा और कारतूस बरामद करने के बाद उसका चालान कर अदालत में पेेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली में तैनात आरक्षी सुरेन्द्र गिरि और देव प्रकाश अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कछला मार्ग पर गश्त कर रहे थे इसी दौरान छतुईया रेलवे फाटक के समीप एक युवक को संदिग्धावस्था मंे देख दोनों ने उससे पूछताछ की जिस पर वह इधर उधर की बातें करने लगा। आरक्षी ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिन्दा कारतूस मिल गया जिस पर उसे हिरासत मंे ले लिया। युवक ने अपना नाम सौरभ यादव पुत्र धीरेन्द्र सिंह निवासी रसूलपुर पट्टा मलसई थाना सहसवान बताया। पुलिस ने उससे पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है।