उझानी

पुलिस ने अन्तर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य पकड़ेे, चोरी की नौ बाइकें हुई बरामद

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस को गश्त के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अन्तर्जपदीय बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को बंदी बनाने के बाद उनकी निशानदेही पर विभिन्न जनपदों से चोरी की गई नौ बाइकें बरामद की है। आरोपियों से चाकू और नकदी भी मिली है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है।

कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक रामेन्द्र सिंह और सुशील पंवार पुलिस टीम के साथ संजरपुर रोड पर बनी पुलिस चैक पोेस्ट पर वाहन चैकिंग कर रहे थे इसी दौरान दो बाइकों पर सवार तीन युवक अपनी बाइकें मोड़ कर भागने लगेे। बाइक सवारों को भागते देख पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर मौके से पकड़ लिया और दोनों बाइकों को अपने कब्जें में ले लिया। तीनों युवकों और बाइकों को पुलिस कोतवाली ले आई और युवकों से पूछताछ शुरू कर दी। युवकों ने अपना नाम अमित कोली पुत्र सुरेेश कोली निवासी ब्रहमपुरी उत्तर पूर्वी दिल्ली बताया जबकि दूसरे ने नीरज उर्फ नीरू जाटव पुत्र थान सिंह निवासी ग्राम भीकमपुरा कोठी नगला थाना छर्रा जनपद अलीगढ़ और तीसरे युवक ने अपना नाम अमित कुमार जाटव पुत्र भोजराज जाटव निवासी उपरोक्त बताया। पुलिस ने तीनों से चाकू और नकदी तथा मास्टर चाबी भी बरामद की है। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह बदायूं और आसपास जिलों के अलावा दिल्ली आदि से बाइकें चोरी करने के बाद यहां चंद रुपयों मंें बेंच देते है और आज उझानी में बंद पड़ी दूध की फैक्ट्री में खड़ी सात बाइकों को बेंचने आए थे। आरोपियों ने बताया कि मौके पर उझानी निवासी सोनू पुत्र राजेेन्द्र निवासी किलाखेड़ा, हैप्पी उर्फ अभिषेेक पुत्र अनिल शर्मा निवासी भर्राटोला उझानी खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे है। पुलिस ने आरोपियों को साथ में लेकर बंद पड़ी दूध की फैक्ट्री पर छापामारी की जहां चोरी की सात बाइकों के साथ सोनू और हैप्पी को गिरफ्तार कर लिया गया और कोतवाली ले आई। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह बाइक चोेरी के धंधे में काफी समय से लगे हुए है। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर अदालत में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि बाइक चोर गिरोह के काबू में आने से बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश लग सकेगा। उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और अपराधी को किसी कीमत पर नही बख्शा जाएगा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!