उझानी, (बदायूं) । नगर के समीपवर्ती गांव नरऊ में बीते दिनों एक ग्रामीण की परचूनी की दुकान से जबरन सामान उठा ले जाने के मामले में तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की इससे आहत पीड़ित ने सीएम पोर्टल पर शिकायत भेज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सीएम को भेजी गई शिकायत में गांव निवासी कुवेरपाल पुत्र गजराज ने कहा है कि गत दो जुलाई को गांव में उसके मौहल्ला निवासी एक ग्रामीण के यहां बारात आई थी। बारात में गांव के ही पुष्पेन्द्र, ईशू, अर्पित, भंता, सुरजीत और शनि नामक युवक हुड़दंग मचा रहे थे। पीड़ित ने कहा है कि हुड़दंग के दौरान उक्त युुवक उसकी दुकान से जबरन दो पेटी कोल्डड्रिंक उठा ले गए। पीड़ित ने शिकायत में लिखा है कि जब वह इसकी शिकायत करने युवकों के परिजनों के पास गया तो वह झगड़ा अमादा हो गए। पीड़ित ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने उसकी एक न सुनी और न ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। परेशान पीड़ित ने सीएम पोर्टल पर शिकायत भेज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और उसका सामान वापस दिलाने की मांग की है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > जबरन सामान उठा ले जाने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नही की कार्रवाई, पीड़ित ने सीएम पोर्टल पर भेजी शिकायत
जबरन सामान उठा ले जाने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नही की कार्रवाई, पीड़ित ने सीएम पोर्टल पर भेजी शिकायत
Pawan VermaJuly 6, 2021
posted on