उझानी

हाइवे पर फिसली बाइक, दंपति घायल, जिला अस्पताल रैफर

उझानी, (बदायूं) । बाइक से अपने घर लौट रहे कछला निवासी दंपति हाइवे पर बाइक फिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दंपति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
कछला के वार्ड नम्बर चार निवासी 22 वर्षीय गगन पुत्र रामप्रकाश और उसकी पत्नी सीमादेवी आज बाइक से किसी काम से उझानी आए थे। बताते है कि शाम को वापस लौटते वक्त बाइक हाइवे के गांव दहेमू मंदिर के समीप अचानक फिसल गई जिससे दोनों घायल हो कर सड़क पर गिर पड़े। बताते है कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने घायलो के परिजनों को सूचना दी और सरकारी एम्बुलेंस बुुला कर उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेज दिया। बताते है कि उझानी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!