उझानी

छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

उझानी(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने नगर के एक मौहल्ला निवासी युवती से घर में घुस कर छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास किया। परिजनों के विरोध पर वह अपने मकसद में सफल न हो सका तब उसने अपने दो साथियों के साथ परिजनों से मारपीट की। पुलिस ने मुख्य आरोपी को बंदी बनाने के बाद जेल भेज दिया है।

कोतवाली पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नगर के एक मौहल्ला निवासी गौरव पुत्र विनोद ने आठ मार्च को अपने पड़ोसी के घर में घुस कर वादी की पुत्री के साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती के शोर शराबे पर जुटे परिजनां ने विरोध किया तब वह वहां से चला गया और फिर अपने दो साथियों के साथ पहुंच कर परिजनों के साथ मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उसे पकड़ लिया और चालान कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!