उझानी(बदायूं)। शनिवार को गांव संजरपुर बालजीत से पकड़े गए बरेली जनपद निवासी दो पशु चोरों से पूछताछ के बाद गिरोह के सरगना को कछला रोड से दबोच लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक तमंचा बरामद किया हैं। पुलिस ने पशु चोर गिरोह के सरगना को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है जबकि मौके पर पकड़े गए पशु चोर सगे भाईयों को पुलिस कल ही जेल भेज चुकी है।
पुलिस कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मंे कहा गया है कि मुखबिर ने थाना पुलिस को सूचना दी कि पशु चोर गिरोह का सरगना कही जाने की फिराक में कछला रोड पर भूड़ वाली ज्यारत के समीप खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सरगना की घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया और कोतवाली लाकर उससे पूछताछ की। पशु चोर गिरोह के सरगना ने अपना नाम नीरज पुत्र भूरे लाल निवासी बरसुआ थाना उझानी बताते हुए कहा कि उसने कही पशु चोर गिरोह बना कर उसमें बरेली के थाना भमोरा निवासी सगे भाई भाई लटूरी और जसवीर पुत्र वेदराम के अलावा बाबा उर्फ भंगड़ी निवासी आंवला, कलैक्टर निवासी सहसवान को शामिल कर उझानी क्षेत्र में पशु चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया।
पकड़े गए सरगना ने बताया कि उसके गिरोह ने पाल का नगला और संजरपुर से बकरी तथा भैंसे चुरा कर बंेच दिया और पैसा बांट लिया लेकिन शनिवार को भैंस चोरी करते वक्त जाग होने पर उसके दो साथी पकड़े गए जबकि हम तीन मौके से अंधेेरे का लाभ उठा कर भाग निकले। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद नीरज को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। यहां बताते चले कि शनिवार को भैंस चोरी करते वक्त मौके पर पकड़े गए दो सगे भाईयों को पुलिस कल ही जेल भेज चुकी है।