जनपद बदायूं

सेना में लेफ्टिनेंट बनकर प्रगति ने किया बिसौली का नाम रोशन

बिसौली(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव हत्सा की बेटी प्रगति ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार के साथ – साथ गांव, बिसौली समेत जिले का नाम रोशन कर दिया है।

कमांड अस्पताल (सी सी) लखनऊ में 31 दिसंबर को आयोजित एक समारोह में प्रगति को कई अन्य लड़कियों के साथ भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त किया गया। वह अपने परिवार की दूसरी पीढ़ी से हैं जो अब सेना की सेवा करेंगी। उनके पिता ज्ञानेश्वर शर्मा ने भारतीय सेना में सेवा की है और सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

प्रगति की माता सीमा शर्मा एक ग्रहणी है प्रगति के दो चाचा और एक भाई भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहे हैं अपने पिता और चाचा से प्रेरित होकर और अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए नगर से सटे ग्राम हत्सा की रहने वाली प्रगति ने भी सेना में शामिल होने का फैसला किया।केन्द्रीय विद्यालय से वर्ष 2017 में अपनी कक्षा 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्रगति का वर्ष 2018 में सैन्य सेवा में चयन हुआ और कमांड अस्पताल (सी सी), लखनऊ में 4 वर्षीय कठिन प्रशिक्षण के बाद वह भारतीय सेना में अधिकारी बनी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!