उझानी(बदायू)। बुधवार को रामलीला मैदान में लगने वाले बुध बाजार में बढ़ती भीड़ के चलते जेबकतरें और उठाईगीर व उच्चकें भी सक्रिय हो गये है जो बाजार आने वाले नागरिक विशेषकर महिलाओं को आर्थिक नुकसान पुहंचा रहे है। आज बुघ बाजार में अपने परिवार के साथ पहुंची एक महिला का उच्चकों ने रुपयों से भरा पर्स चोरी कर लिया। इस घटना के बाद पीड्रिता रोती बिलखती अपने घर लौट गई।
कोतवाली क्षेत्र के गाव तेहरा निवासी गोविन्द प्रजापति की पत्नी किरन देवी अपनी भाभी के साथ खरीददारी करने बुध बाजार आई थी। बताते है कि बाजार में आने के कुछ देर बाद ही बाजार में घूम रहे किसी उच्चकें ने महिला का रुपयों से भरा पर्स चोरी कर लिया। बताते है कि महिला को पर्स चोरी की जानकारी उस वक्त हुई जब उसने किसी दुकानदार को पैसे देने के लिए अपना पर्स देखा जो गायब था।
बताते है कि पर्स चोरी होने पर महिला क होश उड़ गये और उसने चोर को बाज़ार में तलाश किया मगर उसका कोई पता न चल सका। महिला ने बताया कि उसके पर्स में करीब नौ हजार रुपया थे। बाजार में आने वाले ग्राहकों ने बताया कि बुध बाजार में चोर उच्चकें वारदातों को अंजाम दे रहे है और पुलिस है कि चुप्पी साधे रहती है।