संभल। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों की परीक्षाओं में बांटे जाने वाले प्रश्नपत्र बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों की तर्ज पर बनाएं जाएंगे। वार्षिक परीक्षाओं के प्रश्नपत्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद तैयार करेगा। इस पर होने वाले खर्च का बजट जारी किय गया है।
संभल जिले बेसिक शिक्षा विभाग के तहत संचालित परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए पेन-कापी आदि का खर्च शिक्षक आदि उठाते रहे है वही छपने वाले पेपरों में काफी गलतियां देखने को मिल रही थी। परीक्षाएं सम्पन्न कराने के लिए इस पर होने वाले खर्च का बजट भी नही मिल पाता था। इन्हीं खामियों को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया कि केन्द्रीय व्यवस्था के तहत प्रश्नपत्र तैयार कराया जाएगा जिसे राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद तैयार करेगा और इसे विभाग द्वारा जिला स्तर पर छपवाया जाएगा जो बोर्ड परीक्षा की तरह चार तरह के प्रश्नपत्र होंगे जिनमें एक रूपता भी होगी।
विभाग के 1289 परिषदीय विद्यालयों में लगभग 1.70 लाख बच्चें की परीक्षा के लिए जिला स्तर पर मॉडल प्रश्नपत्र बेसिक शिक्षाधिकारी स्कूलों तक पहुंचाएंगे और बच्चें नए तरीके से परीक्षा देंगे। इस नियम के लागू होने से विद्यालयों के शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी वही इस नियम को कक्षा तीन से आठ तक की कक्षा में लागू किया जाएगा। कक्षा एक व दो की परीक्षा पूर्व की तरह मौखिक रूप से संचालित होती रहेगी। बेसिक शिक्षाधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के मॉडल प्रश्नपत्र बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इन प्रश्नपत्रों को तैयार करा कर जिला स्तर पर छपया जाएगा इससे एक रूपता आएगी।